December 24, 2024

बेमौसम बारिश से रबी की फसल और सब्जियों को नुकसान

कोरबा। अप्रैल में मानसून जैसी बारिश ने ग्रीष्मकालीन धान समेत रबी की फसलों और सब्जियों को बड़ा नुकसान पहुंचाया है। ओले व बारिश से पकी बालियों वाले धान के पौधे खेतों में लेट गए और उसमें भरे पानी से खराब हो रहे हैं। गेहूं कम पका है, लेकिन खेत में नमी बढ़ने से तने पर कीड़े लगने का खतरा है। सब्जियां खराब हो रही हैं और भाजियां गलने लगी हैं।
मौसम विभाग तथा कृषि वैज्ञानिकों ने फसल बचाने के लिए किसानों को एडवाइजरी जारी कर दी है। उनका कहना है कि अगले एक हफ्ते तक नमी आती रहेगी, इसलिए बची फसल की सुरक्षा कर लेनी चाहिए। कृषि विशेषज्ञों का कहना है इस समय हो रही बारिश के कारण सब्जियों को नुकसान का अधिक खतरा है। कुंदरू, करेला, परवल तथा मचान वाली फसलें तेज हवा के कारण गिरने से खराब हो गई हैं। लगातार बारिश, तेज अंधड़ तथा ओले गिरने के कारण फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है। खड़ी फसलें ओले और तेज हवा के कारण गिरकर खराब हो गई हैं। गेहूं और धान को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा है। बारिश के कारण फसलों के तनों में कीड़े लगने से पूरी फसल चौपट होने का खतरा बढ़ गया है। लगातार बारिश जारी रही तो तना छेदक कीड़े पूरी फसल को बर्बाद कर सकते हैं। इसके लिए किसानों को जरूरी उपचार करने कहा गया है। बारिश को देखते हुए दलहन फसलों में निंदानाशक का प्रयोग न करने के लिए कहा गया। तिलहन के लिए कहा जा रहा है कि निंदाई व गुड़ाई का काम अभी न करें। जिन लोगों ने शुरू कर दिया है वे फिलहाल रुक जाएं। खेतों और ब्यारे में रखी फसलें भीगने के कारण खराब हुई हैं। भीगी फसलों की अच्छी कीमत किसानों को नहीं मिल पाएंगी।

Spread the word