December 24, 2024

एचटीपीएस से सेवानिवृत्त हुए अधिकारी-कर्मचारियों को दी गई विदाई

कोरबा। हसदेव ताप विद्युत गृह कोरबा पश्चिम से अप्रैल में सेवानिवृत्त हुए अधीक्षण अभियंता नरेंद्र श्रीवास्तव, एनके जैन, कार्यपालन अभियंता केआर पाटीदार, वरिष्ठ पर्यवेक्षक त्योफिल एक्का, भागवत दास, धुरटू राम कुंजन, राम भवन कुलदीप, फार्मेसिस्ट प्रतिमा राजपूत, कनिष्ठ पर्यवेक्षक फ्रैंकलिन डोनल्ड इनिस, सीएस दुबे, पालीक्रेप खेस, कुंज राम पटेल, तोमन सिंह ठाकुर, अमृत लाल, संयंत्र सहायक श्रेणी-एक रामाधार राठौर, चंद्रपाल राठौर, संयंत्र सहायक श्रेणी-दो सुंदर लाल पटेल, कक्ष सेविका पद्मावती जनामाला के विदाई समारोह का भव्य आयोजन जूनियर क्लब कोरबा पश्चिम में किया गया।
इस अवसर पर सेवानिवृत्त हुए सभी अधिकारी-कर्मचारियों का मुख्य अभियंता संजय शर्मा के आतिथ्य में पुष्प मालाओं से सम्मान किया गया। सेवानिवृत्त अधिकारियों-कर्मचारियों को स्मृति चिन्ह व सेवा प्रमाण पत्र भेंट कर संस्थान के प्रति उनके बहुमूल्य योगदान को सराहा गया। शर्मा ने कार्यक्रम के अध्यक्षीय उदबोधन में सेवानिवृत्त हुए अधिकारी-कर्मचारियों के दीर्घायु व सुखद जीवन की कामना करते हुए कहा कि कार्य यदि बुद्धि एवं मन से किए जाएं तो वे चिरकाल तक स्मरणीय रहते हैं। कार्यक्रम के अंत में सभी सेवानिवृत्त अधिकारी-कर्मचारियों ने अपने कार्य जीवन के संस्मरणों, अनुभवों को साझा करते हुए भावी पीढ़ी के उज्जवल भविष्य की कामनाएं प्रेषित की।

Spread the word