December 24, 2024

नदी में डूबने से दो बच्चों की मौत, शादी की खुशियां मातम में बदली

कोरबा। जिले के कुदुरमाल गांव के समीप से होकर बहने वाली हसदेव नदी में नहाने गए दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई। रिश्तेदार के घर विवाह कार्यक्रम में शामिल होने आए परिवार के भाई-बहन बड़े पिताजी के साथ नदी में नहाने गए थे, जहां दोनों डूब गए। काफी खोजबीन के बाद दोनों के शव नदी से बरामद किए गए। रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में शामिल होने आए 3 वर्षीय रेयांश और 6 वर्षीय ज्योत्सना पटेल की मौत से उनके गांव देवरमाल और कुदुरमल में शोक की लहर दौड़ गई है। शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। पुलिस वैधानिक कार्रवाई उपरांत मामले में विवेचना कर रही है।

Spread the word