December 24, 2024

छिंदपुर के आत्मानंद विद्यालय से ग्रामीण बच्चों को मिलेगी उत्कृष्ट शिक्षा : कंवर

0 कटघोरा विधायक ने कम्प्यूटर व लाइब्रेरी कक्ष निर्माण का किया भूमिपूजन
-विनोद उपाध्याय

कोरबा (हरदीबाजार)।
विकासखंड कटघोरा अंतर्गत ग्राम छिंदपुर में स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय में कम्प्यूटर कक्ष व लाइब्रेरी का विधिवत भूमिपूजन कटघोरा विधायक व उपाध्यक्ष मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त पुरुषोत्तम कंवर ने किया। कुल 87 लाख रुपये से लाईब्रेरी, कम्प्यूटर कक्ष सहित सर्वसुविधायुक्त विद्यालय का निर्माण होना है।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक पुरुषोत्तम कंवर ने अपने उदबोधन में कहा कि ग्राम छिंदपुर में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय के बन जाने से क्षेत्र के ग्रामीणों के बच्चे प्रवेश लेकर उच्च व सुविधा युक्त अध्ययन कर पायेंगे। इससे उनके शिक्षा का स्तर भी बढ़ेगा और वे अपने माता-पिता, क्षेत्र का नाम रौशन कर सकेंगे। भूमिपूजन कार्यक्रम में उपाध्यक्ष कटघोरा मंडी रामशरण कंवर, राजीव युवा मितान क्लब समन्वयक कुलदीप राठौर, जनपद सदस्य दुर्गा पाटले, सरपंच सुरेश पोर्ते, गौटिया देव सिंह राठौर, रामसिंह राठौर, अंकित सिंह, मनमोहन अनंत, अशोक अनंत एवं गिरधर गोस्वामी सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।

Spread the word