युकांइयों के आंदोलन के बाद शुरू हुआ सड़क निर्माण कार्य
कोरबा। एसईसीएल दीपका-हरदीबाजार बाइपास मार्ग के निर्माण को लेकर दो दिन पूर्व युवक कांग्रेसियों ने आंदोलन किया था। दो दिन की मोहलत देते हुए मरम्मत कार्य नहीं किए जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी थी। इसके बाद से ही सड़क पर मरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया है। ट्रक से गिट्टी गिराने का काम शुरू हो गया है। सड़क पर बने गड्ढों को पाटने के बाद टेंडर निकाला जा रहा है। इस टेंडर से निकलने के बाद ही निर्माण कार्य शुरू होगा। युवक कांग्रेस के जिला ग्रामीण अध्यक्ष विकास सिंह, भरत मिश्रा, बालेंद्र सिंह, रहमान खान, आकाश शर्मा, किशन महंत ने एसईसीएल प्रबंधन को सड़क मरम्मतीकरण को लेकर पहले से ही पत्र दिया था। अधिकारियों से बार-बार आश्वासन मिल रहा था। निर्माण कार्य शुरू नहीं होने से नागरिकों में आक्रोश था। कल युवा कांग्रेसियों को आंदोलन करने के लिए विवश होना पड़ा। कई घंटे तक चक्काजाम रहा। इससे दोनों ओर वाहनों की कतारें लग गई थी।