December 25, 2024

चरित्र संदेह को लेकर कलयुगी पुत्र ने की मां की हत्या

0 राताखार क्षेत्र में फैली सनसनी, आरोपी पुत्र हिरासत में
कोरबा।
नगर निगम के वार्ड क्रमांक 3 राताखार में देर रात सनसनी फैल गई, जब साहू मोहल्ले में कलयुगी पुत्र ने अपनी मां की हत्या कर दी। हत्या का कारण चरित्र संदेह को बताया जा रहा है। घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आरोपी पुत्र को हिरासत में लिया है। फिलहाल पुलिस ने कमरे को सील कर जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद क्षेत्र में लोगों की भीड़ जुटी रही।

सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत राताखार के गौरा चौक में 40 वर्षीय मीना कंवर अपने बेटे मनोज कुमार उर्फ पिंटू के साथ निवास करती थी। बताया जाता है कि चरित्र शंका को लेकर मां-बेटे के बीच विवाद हो गया। 4 मई की रात को मनोज शराब के नशे में था, उसने अपनी मां मीना के साथ इसी बात को लेकर विवाद शुरू कर दिया। विवाद इतना बढ़ा कि उसने चाकू से अपनी मां मीना पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया और मौत के घाट उतार दिया। इस वारदात की जानकारी जैसे ही आसपास के लोगों को मिली उन्होंने फौरन इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्यारे मनोज को हिरासत में लिया है। इस परिवार का दुर्भाग्य है कि मीरा उरांव का बड़ा पुत्र पहले से ही पॉक्सो एक्ट के तहत जेल में है। अब मां की हत्या के बाद छोटा पुत्र भी जेल पहुंच गया है। कोतवाली पुलिस मामले की विवेचना कर रही है। हत्या किन कारणों से की गई है यह पुलिस जांच के बाद ही पता चल सकेगा।

Spread the word