November 7, 2024

देवरी में सीसी रोड, सांस्कृतिक मंच व सामुदायिक भवन का किया गया भूमिपूजन

0 भवन बन जाने से सामाजिक व धार्मिक आयोजनों में अब नहीं होगी परेशानी : कंवर
-विनोद उपाध्याय

कोरबा (हरदीबाजार)।
विकासखंड कटघोरा अंतर्गत ग्राम पंचायत देवरी में ग्रामवासियों की लंबे समय से मांग थी कि गांव में सीसी रोड बने जिससे गांव के लोगों को कीचड़ व धुल से मुक्ति मिले। वहीं समाजिक कार्यक्रम करने में असुविधा हो रही थी, जिसके लिऐ समुदायिक भवन व गांव में धार्मिक-सास्कृतिक आयोजनों के लिए मंच नहीं होने से परेशानी हो रही थी, जो अब इनके बन जाने से नहीं होगी। गांव के जनप्रतिनिधि व जागरूक लोगों के कारण ही गांव में विकास होता है। भूपेश सरकार प्रदेश के विकास और छत्तीसगढ़ संस्कृति, स्वास्थ्य, शिक्षा पर विशेष ध्यान दे रही है। कटघोरा विधानसभा क्षेत्र में भी विकास की दिशा में कोई कमी नहीं है।

उक्त बातें कटघोरा विधायक व उपाध्यक्ष मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त पुरुषोत्तम कंवर ने ग्राम देवरी में 23.15 लाख (सीएसआर मद) से सीसी रोड व सामुदायिक भवन एवं 12 लाख रुपये की लागत से सीसी रोड व सांस्कृतिक मंच (खनिज न्यास मद) से होने वाले विकास कार्यों के भूमिपूजन कार्यक्रम में कही। ग्रामवासियों ने विधायक कंवर के अथक प्रयास से हुए विकास कार्यों के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। इस दौरान गोरे लाल यादव ब्लॉक अध्यक्ष, शिवलाल कंवर सरपंच पति, रामदास दीवान, दीनदयाल गंधर्व, सजन सिंह कंवर, सत्या कंवर, श्रीराम यादव, भुवन पाल कंवर, मनोज कुमार यादव, दीपेश कुमार, कृष्णालाल, पुराण सिंह धनवार, पंचराम, कविता बिंझवार, छोटे लाल यादव, पुष्पेन्द्र कुमार यादव, सूर्या प्रकाश कंवर एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Spread the word