December 24, 2024

सेवानिवृत्त कर्मी के घर से चोरों ने किया 80 हजार नकद सहित जेवरात पार

कोरबा। जिले में चोरों की सक्रियता बढ़ गई है। वे एक के बाद एक सूने मकानों को निशाना बना रहे है।
इसी कड़ी में एनटीपीसी से सेवानिवृत्त हुए एक कर्मी के सूने मकान में चोरों ने धावा बोलकर 80000 रुपये नकद सोने चांदी के जेवरात सहित लाखों का माल पार कर दिया। चोरी की सूचना मिलने पर सेवानिवृत्त कर्मी ने इस मामले की शिकायत सिविल लाइन पुलिस से की है। सिविल लाइन पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 457, 380 के मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र महाराणा प्रताप नगर कॉलोनी की है। यहां निवासरत नारायण चंद्र ने सिविल लाइन थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह एनटीपीसी से सेवानिवृत्त कर्मी है, जो महाराणा प्रताप नगर के एमआईजी-।।/ 31 में निवास करता है। बीती रात अज्ञात चोरों ने उसके सूने मकान में धावा बोलकर कमरे में रखी अलमारी को तोड़कर उसमें 80000 नकद, सोने-चांदी के जेवरात सहित लाखों का माल पार कर दिया। पुलिस अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना कर रही है।

Spread the word