December 24, 2024

संदिग्ध परिस्थितियों में घर पर मिला युवक का शव

कोरबा। सिविल लाइन थानांतर्गत शिवाजी नगर निवासी एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवक की लाश उसके ही घर पर पाई गई है। मृतक का नाम ओमप्रकाश है। इस मामले का खुलासा उस वक्त हुआ जब मृतक की बहन गांव से घर लौटी। मृतक की मौत कैसे और किन परिस्थितियों में हुई है इस बात का पता नहीं चल सका है। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की विवचेना कर रही है।
शिवाजी नगर में रहने वाले एक युवक की मौत का मामला सवालों के घेरे में आ गया है। ओमप्रकाश नामक युवक की लाश उसके ही घर पर संदिग्ध परिस्थितियों में पाई गई है। मृतक की मौत होने का खुलासा उस वक्त हुआ जब उसकी बहन गांव से घर लौटी। अंदर से दरवाजा बंद होने के कारण उसने पड़ोसियों की मदद ली, बावजूद जब उसके भाई ने कोई जवाब नहीं दिया तब सिविल लाइन पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दरवाजा को तोड़ा तब मृतक अपने घर पर पड़ा हुआ था। उसके नाक से खून निकल रहा था। पूछताछ के दौरान बात सामने आई है कि मृतक शराबी प्रवृत्ति का था और खूब शराब पीता था। एक पैर से दिव्यांग ओमप्रकाश पान मसाला का व्यवसाय किया करता था। रात हो जाने के कारण पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई नहीं की। घर को सील कर पुलिस वापस लौट गई। सुबह होने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और पंचनामा की कार्रवाई पूरी कर लाश को पीएम के लिए अस्पताल रवाना किया। अब ओमप्रकाश की मौत का पता पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा।

Spread the word