विधायक पुरुषोत्तम कंवर के नेतृत्व में पार्षद, एल्डरमैन व कांग्रेसियों ने दीपका शराब दुकान का तालाबंदी कर किया धरना प्रदर्शन
0 आबकारी आयुक्त के लिखित अश्वासन पर हुआ समाप्त
-विनोद उपाध्याय
कोरबा (हरदीबाजार)। दीपका नगरवासियों की लंबे समय से मांग थी कि दीपका वार्ड क्रमांक 11 के मुख्य मार्ग में देसी व विदेशी शराब की दुकान को स्थानांतरित किया जाए। मांग पर ध्यान नहीं दिए जाने के कारण सोमवार को शराब दुकान के सामने कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर के निर्देश पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दीपका एवं नगर पालिका परिषद दीपका, पार्षद, एल्डरमैन एवं महिला कार्यकर्ता, कांग्रेसी जनप्रतिनिधियों ने धरना प्रदर्शन करते हुए शराब दुकान की तालाबंदी की गई। सूचना पर मौके पर पहुंचे आबकारी विभाग के जिला आबकारी आयुक्त रमेश अग्रवाल ने लिखित रूप में पत्र देकर घोषणा की कि आगामी 31 मई तक शराब दुकान अन्य जगह पर स्थानांतरित किया जाएगा। लिखित आश्वासन के बाद धरना प्रदर्शन खत्म किया गया।
इस दौरान अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस दीपका मनोरमा लकड़ा, तनवीर अहमद, दिलीप सिंह, मदन राजपूत, विशाल शुक्ला, रजनीश तिवारी, प्रशांत सिंह, रामकुमार कुंवर, गया प्रसाद चंद्रा, कुलदीप तिवारी, अफजल अली, श्रीदेवी नायर, सत्या सिंह कंवर, रहमान खान, रुपमती सिंह, फूलो देवी, सुमित्रा भगत, तारकेश्वर मिश्रा, भरत मिश्रा, राजन सिंह, संदीप सिंह, दिनेश वाल्मीकि, शिव राजपूत, विकास केसरवानी, संदीप भगत, नीतू राजपूत, मार्शल एंथोनी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।