December 24, 2024

10 सूत्रीय मांगों को लेकर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक कर्मी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर

0 बैंक में लटका ताला, किसान हुए परेशान
-सुखदेव कैवर्त

कोरबा (बरपाली)।
जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अधिकारी-कर्मचारी अपनी दस सूत्रीय मांग को लेकर सोमवार से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गए। हड़ताल के कारण बैंक शाखाओं में ताला लटका रहा। राशि निकलवाने बैंक पहुंचे किसानों को इसकी जानकारी नहीं होने के कारण परेशान होना पड़ा।
जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अधिकारी-कर्मचारी वेतन वृद्धि के एरियर का भुगतान, पदोन्नति समेत अन्य मांगों को लेकर हड़ताल पर चले गए हैं। करतला विकासखंड के बरपाली स्थित जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शाखा के कर्मचारियों के हडताल पर चले जाने से बड़ी संख्या में बैंक पहुंचे किसानों को भटकना पड़ा। तीस-चालीस किलोमीटर दूर से ही किसान बैंक में केसीसी बोनस की राशि निकालने एवं बैंक में खाता खुलवाने आए थे। वे सुबह से ही गेट के सामने लाइन लगाकर खड़े थे। कोई कर्मचारी ग्यारह बजे तक नहीं आए एवं बैंक का गेट नहीं खुला तो एक दूसरे से पूछना शुरू किया तब जाकर पता चला कि आज से बैंक के कर्मचारी हड़ताल पर चले गए हैं। यह जानकारी मिलते ही किसानों के चेहरे पर मायूसी छा गई। कोरबा जिले का ग्रामीण बैंक में बरपाली शाखा बड़ी है, जहां प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में किसान आकर लेन-देन करते हैं। इस बैंक में 70 से 80 किलोमीटर दूर के उपभोक्ता लेन-देन करते हैं। करतला, रामपुर, मदवानी, चोरभ_ी, बेहरचुंवा, नावापारा, चैनपुर, नोनबिर्रा, सेंदरीपाली, उमरेली, सुखरीकला, पहाड़गांव, अमलडीहा, फरसवानी, सोहागपुर, लबेद, चिकनीपाली, केराकछार, कुदमुरा, कोई, केरवांद्वारी आदि क्षेत्र के किसान आते हैं। बैंक पहुंचे रीवाबहार के माखन पटेल, बंजारी के भोला सिंह कंवर, ढिटोरी के हीराधर कंवर व रोगदा के अशोक पटेल को हड़ताल के कारण भटकना पड़ा। उनका कहना था कि वे बैंक कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने से अब किसानों को केसीसी धान बोनस, पेंशन नहीं मिलेगा।

Spread the word