December 24, 2024

इंटक नेताओं के खिलाफ एक और शिकायत

कोरबा। छत्तीसगढ़ इंटक के प्रदेशाध्यक्ष संजय सिंह और बालको इंटक के महासचिव जय प्रकाश यादव के खिलाफ कोरबा सिविल लाइन थाने में तीसरी बड़ी शिकायत दर्ज करवाई गई। यह शिकायत संजय सिंग के द्वारा जय प्रकाश के साथ मिलकर फर्जी इकरारनामा बनाकर फर्जी हस्ताक्षर कर उक्त इकरारनामे का उपयोग न्यायालय में जमानत पाने के उद्देश्य से किया गया है जो कि गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है। शिकायतकर्ता ने अपने आवेदन के साथ कठोर कार्रवाई के लिए निवेदन किया है। बहरहाल ये इन दोनों नेताओं की यह तीसरी बड़ी शिकायत है। पहला पैसे लेकर ठगी करने की जिस पर बालको थाने में 420, 34 के तहत एफआईआर दर्ज है। दोनों नेताओं ने अग्रिम जमानत की याचिका सेशन कोर्ट कोरबा में खारिज हुई है और हाई कोर्ट में लंबित है। दूसरा बालको इंटक यूनियन के बैंक खाते में हेराफेरी कर पैसे गबन करने का आरोप लगा है। इसमें भी 420, 34 का मामला दर्ज हुआ है।

Spread the word