December 24, 2024

सीटू का क्षेत्रीय सम्मेलन संपन्न, कार्यकारिणी का गठन

कोरबा। कोयला श्रमिक संघ (सीटू) के महासचिव वीएम मनोहर के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में कुसमुंडा क्षेत्र का क्षेत्रीय सम्मेलन क्षेत्रीय कार्यालय में संपन्न हुआ। सम्मेलन में नवनियुक्त क्षेत्रीय पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी का गठन किया गया। सर्वसम्मति से क्षेत्रीय अध्यक्ष समर सिंह चौहान, क्षेत्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बीनू वर्गीस व क्षेत्रीय उपाध्यक्ष एनी एलेक्स, एलपी टंडन, ज्ञानेंद्र प्रसाद मिश्रा व क्षेत्रीय महामंत्री (क्षेत्रीय सचिव) सजी टी जॉन, क्षेत्रीय उप सचिव अनिल यादव, मोहम्मद सद्दाम हुसैन, वीएम मनोहर, संयुक्त सचिव आईपी केसरवानी, प्रेमपाल साडें एवं क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष वीरेंद्र टोप्पो एवं कार्यकारिणी सदस्यों में शिशुपाल यादव, एचएन ओझा, बसंत कुमार, राम कुमार पांडे, राजकुमार, नरोत्तम गबेल, प्रणय बिसेन, इरफान हुसैन, शेख बच्चा, देवनाथ ज्योति, निल कुमार, अभिजीत गुप्ता, वाईके राठौर, शत्रुघ्न साहू , चैतराम, जावेद अहमद, नरेंद्र गबेल, रेहान परवीन सर्व नामों के साथ क्षेत्रीय कमेटी का गठन किया गया। क्षेत्रीय सम्मेलन में एसएसके महासचिव वीएम मनोहर ने समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि सीटू मजदूरों का हक के लिए लड़ने वाला एकमात्र श्रम संगठन है। इसकी गरिमा को संभाल के रखना आप सभी की जिम्मेदारी है। संगठन को बढ़ाने एवं मजबूत करने के लिए सदस्यता पर ज्यादा जोर देने की आवश्यकता है, ताकि हम क्षेत्र के अंदर में उस शिखर पर पहुंचे कि लोग गर्व से कह सकें कि हमारा संगठन क्षेत्र के प्रथम स्थान पर है। संगठन की मजबूती ही हम सब का मान सम्मान है, इसलिए आप सभी लोगों का प्रयास संगठन को मजबूत करने के लिए निरंतर बने रहना चाहिए।

Spread the word