December 24, 2024

10वीं-12वीं के परिणाम घोषित, टॉप टेन में जगह बनाने में नाकाम रहे जिले के विद्यार्थी

कोरबा। शैक्षणिक सत्र 2022-23 की हाई व हायर सेकंडरी स्कूल बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं का परिणाम 10 मई को दोपहर 12 बजे जारी किया गया। इस बार जिले का कोई भी विद्यार्थी टॉप टेन में जगह नहीं बना सका है। कोरोना के बाद हुई ऑफलाइन परीक्षा में जिले के विद्यार्थियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन देने को नहीं मिला।
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से आयोजित परीक्षा में जिले के स्कूलों से 10वीं कक्षा के लिए 14394 परीक्षार्थियों ने पंजीयन कराया था, जबकि 12वीं कक्षा की परीक्षा देने के लिए 14580 छात्र-छात्राओं का पंजीयन हुआ था। इन परीक्षार्थियों में से कुछ परीक्षा में शामिल ही नहीं हुए थे, लेकिन जिन्होंने परीक्षा दिए हैं, उन्हें अपना रिजल्ट जानने का इंतजार खत्म हो गया है। दोनों ही बोर्ड कक्षाओं का परिणाम 10 मई को दोपहर 12 बजे स्कूल शिक्षा मंत्री ने जारी किया। वर्ष 2022 में 10वीं व 12वीं बोर्ड की परीक्षा परिणाम जिले के लिए निराशाजनक रहा, क्योंकि पिछले 5 साल में यहां से एक भी छात्र मेरिट लिस्ट में अपना स्थान नहीं बना पाए थे। 10वीं बोर्ड का जो रिजल्ट रहा, उससे संभाग में जिले का नाम प्रथम स्थान पर रहा तो राज्य में 12वें स्थान पर। 12वीं बोर्ड परीक्षा में जिले का स्थान संभाग में दूसरे स्थान पर रहा तो राज्य में 13वें स्थान पर था। 10वीं का रिजल्ट 76.48 प्रतिशत तो 12वीं का 81.15 प्रतिशत आया था। इस साल भी टॉप टेन की सूची में जिले के विद्यार्थी सुमार नहीं हुए हैं।

Spread the word