December 24, 2024

तेज रफ्तार ट्रक और कार में भिड़ंत, सब इंस्पेक्टर सहित पत्नी व दो बच्चों की मौत

0 मदनपुर फारेस्ट बैरियर के पास सुबह हुआ भीषण हादसा
कोरबा।
कोरबा जिले के मोरगा चौकी में हुए भीषण सड़क हादसे में पति-पत्नी और 2 बच्चों समेत 4 लोगों की मौत हो गई। बुधवार सुबह 5 बजे हादसा हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मदनपुर फॉरेस्ट बैरियर के पास ट्रक ने कार को सामने जोरदार टक्कर मार दी।

मोरगा पुलिस ने बताया कि मृत युवक मनोज कुमार तिर्की (41) पुलिस विभाग में उप निरीक्षक था। वह अंबिकापुर का रहने वाला था और जगदलपुर में पदस्थ था। बुधवार को पत्नी और 2 बच्चों के साथ अंबिकापुर से जगदलपुर की ओर जा रहे थे, तभी कोरबा के मोरगा चौकी इलाके में मदनपुर फॉरेस्ट बैरियर के पास बेकाबू ट्रक ने उनकी कार को सामने से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में कार के सामने का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। उप निरीक्षक मनोज कुमार तिर्की, उनकी पत्नी और दोनों बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। मोरगा पुलिस ने बताया कि चारों शव कार में बुरी तरह से फंसे हुए थे, जिन्हें निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। ट्रक छोड़कर आरोपी चालक फरार हो गया है, जिसकी तलाश की जा रही है। हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने बताया कि दोनों गाड़ियों की रफ्तार बेहद तेज थी, जिसके चलते यह हादसा हुआ है। आमने-सामने की टक्कर में कार सवार किसी व्यक्ति की जान नहीं बच सकी। पुलिस ने फिलहाल मृत सब इंस्पेक्टर के परिवार को हादसे की सूचना दे दी है। पोस्टमार्टम के बाद शवों को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया जाएगा। पुलिस ने कहा कि आरोपी ड्राइवर को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है। पुलिस ने बताया कि मृत उप निरीक्षक का एक बेटा और एक बेटी थी। वे दोनों अभी स्कूल में पढ़ते थे और गर्मी की छुट्टियां होने के बाद माता-पिता के साथ अंबिकापुर गए थे। पिता की नौकरी जगदलपुर में थी, इसलिए छुट्टियां मनाकर सभी वापस यहां लौट रहे थे, इस दौरान वे हादसे के शिकार हो गए।

Spread the word