November 7, 2024

सेजस हरदीबाजार में प्रवेश के लिए लॉटरी प्रक्रिया हुई पूर्ण

0 सराईसिंगार व हरदीबाजार के सरपंच समेत अभिभावक रहे उपस्थित
-विनोद उपाध्याय

कोरबा (हरदीबाजार)।
स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी विद्यालय हरदीबाजार में कक्षा पहली में प्रवेश हेतु लॉटरी की प्रक्रिया नोडल अधिकारी तहसीलदार ममता रात्रे, सहायक नोडल अधिकारी अखिलेश पांडे, प्रभारी प्राचार्य ग्राम्य भारती महाविद्यालय के समक्ष, सरपंच सराईसिंगार तथा सरपंच हरदीबाजार एवं पालकों की गरिमामयी उपस्थिति एवं सहयोग से 10 मई बुधवार को शांतिपूर्ण ढंग से पूर्ण कराई गई।

नियमानुसार पहले 50 फीसदी सीट केवल बालिकाओं के लिए आरक्षित रखे गए थे तथा 25 फीसदी सीट बीपीएल वर्ग के बच्चों तथा शेष 25 फीसदी सीट सभी वर्ग के बच्चों के लिए आरक्षित रखी गई थी। साथ ही साथ प्रतीक्षा सूची के लिए भी लॉटरी की प्रक्रिया की गई। प्रभारी प्राचार्य अंजना सिंह ने प्रक्रिया से चयनित छात्र-छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी तथा पालकों से विद्यालय नोटिस बोर्ड का अवलोकन करते रहने का आग्रह किया है जिससे उन्हें आगामी आवश्यक सूचना प्राप्त हो सके।

Spread the word