November 22, 2024

सोख्ता गड्ढे में डूबकर मासूम की मौत

0 शादी की खुशियां बदली मातम में
कोरबा। वैवाहिक कार्यक्रम में अपने ननिहाल आई नतिनी की घर के पीछे बने सोख्ता में डूबने से मौत हो गई। बच्ची की मौत की खबर से शादी की खुशियां मातम में बदल गई। मामले की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर विवेचना शुरू कर दी है।
कुसमुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत रंगबेल निवासी वीरेंद्र पाल सिंह अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ ग्राम खोडरी वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने आया हुआ था। शादी के दौरान उपयोग होने वाले पानी को सोखने के लिए घर के पीछे बाड़ी में दो से तीन फीट गहरा गड्ढा खोद कर सोख्ता बनाया गया था। बीते मंगलवार को वीरेंद्र की डेढ़ साल की बेटी खेलते खेलते इसी सोख्ते में जा गिरी। ढूंढ़ते हुए परिजन सोख्ते के पास पंहुचे, जहां देखा कि बच्ची सोख्ते में पड़ी हुई है। बच्ची को बाहर निकाल कर उसके सीने को दबाया गया, जिससे बच्ची द्वारा डूबने के दौरान पीया गया पानी बाहर निकल आया। बच्ची के जीवित होने की उम्मीद में उसे आनन-फानन में विकास नगर डिस्पेंसरी लाया गया, जहां डॉक्टर ने जांच उपरांत बच्ची को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना कुसमुंडा पुलिस को दी गई। विवेचना के लिए प्रधान आरक्षक चंद्रशेखर और आरक्षक विशाल वर्मा मौके पर पंहुचे। परिजनों के बयान के बाद शव का पंचनामा कर शाम हो जाने के कारण शव को मर्च्युरी में रखवा दिया गया। बुधवार को पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों को सौंप दिया गया। इस दुखद घटना से परिजनों में शोक का माहौल है।

Spread the word