दीपका से हरदीबाजार मार्ग मरम्मत को लेकर अनिश्चितकालीन चक्काजाम की चेतावनी
0 महिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण जिला अध्यक्ष प्रभा सिंह तंवर ने एसईसीएल सीएमडी व कलेक्टर को लिखा पत्र
कोरबा। दीपका से हरदीबाजार मार्ग की हालत काफी जर्जर है। इसके बाद भी एसईसीएल प्रबंधन सड़क मरम्मत को लेकर ध्यान नहीं दे रहा है, जिसके खिलाफ जिला महिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण जिला अध्यक्ष प्रभा सिंह तंवर ने एसईसीएल सीएमडी व कलेक्टर को पत्र लिखा है। मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई है।
लिखे गए पत्र में कहा गया है कि दीपका से हरदीबाजार रोड पूरी तरह से जर्जर है। मार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। बारिश होने से रोड में पानी भर जाता है। यह हरदीबाजार से गेवरा, दीपका आने जाने का एकमात्र रास्ता है। लोग मजबूरीवश जान जोखिम में डालकर इस मार्ग से आना-जाना करते हैं। रोड खराब होने से बारिश के दिनों में भारी वाहनों से रोड में जाम रहता है। इससे गेवरा दीपका में कार्यरत कर्मचारियों के साथ-साथ आम लोग व स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थियों को भी आने जाने में बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वहीं एसईसीएल खदान के अंदर में सीसी रोड का जाल बिछाया गया है, लेकिन आम लोगों के आने जाने वाले मार्ग के प्रति एसईसीएल प्रबंधन गैर जिम्मेदार है। इसके कारण दीपका-हरदीबाजार रोड पर दुर्घटना से कई लोगों की जान चली गई है। ऐसे में बरसात के पहले हरदीबाजार से दीपका थाना तक सीसी रोड बनाया जाए। समय रहते रोड की समस्या का समाधान नहीं किए जाने पर विवश होकर अनिश्चितकालीन चक्काजाम आंदोलन करने के लिए बाध्य हो जाएंंगे।