December 24, 2024

हाथियों ने ध्वस्त किया स्कूल की दीवार और मकान

कोरबा। वनमंडल कटघोरा क्षेत्र के पसान के पुटीपखना संकुल में हाथियों ने बीजाडांड़ प्राथमिक शाला की दीवार को तोड़ दिया। इसके अलावा ग्राम परला जंगल के निकट विचरण कर रहे आठ हाथियों के दल ने एक मकान को ध्वस्त कर दिया है।
केंदई वन परिक्षेत्र में इन दिनों 33 हाथियों का दल विचरण कर रहा है। इनमें दो दल 13 और 10 की संख्या में कोरबी-चोटिया खदान के कोयलारगडरा के पास ठहरे हैं। वहीं 10 की संख्या में एक दल ग्राम परला के जंगल में विचरण कर रहा है। सोमवार की रात कोयलार गडरा में विचरण कर रहे दल से एक हाथी चोटिया कोयला खदान के एक नंबर सिक्योरिटी बैरियर के पास पहुंच गया। इस दौरान बैरियर पर गार्ड लखेश्वर सिंह और प्रवीण गोस्वामी ड्यूटी पर थे। दोनों ने दूर भाग कर अपनी जान बचाई। हाथी ने बाहर रखी कुर्सी को तोड़ दिया। बैरियर को भी क्षति पहुंचाया है। पसान वन परिक्षेत्र के ग्राम पुटीपखना संकुल के बीजाडांड़ प्राथमिक शाला पहुंचकर हाथियों ने दीवार को ध्वस्त कर दिया। राहत की बात यह रही कि ग्रीष्म अवकाश होने के कारण बच्चे स्कूल नहीं आ रहे। हाथियों ने स्कूल की खिड़की को भी नुकसान पहुंचाया है। बताना होगा गर्मी का असर बढ़ने से जंगल में पेयजल और चारा की कमी के कारण दल रिहायशी क्षेत्र की ओर पहुंच रहे हैं। पसान और केंदई क्षेत्र में हाथियों ने पखवाड़े भर के भीतर आठ आवासों के अलावा 13 एकड़ खेत में लगे धान फसल को नुकसान पहुंचाया है। कटघोरा वनमंडलाधिकारी प्रेमलता यादव ने बताया को चोटिया खदान के निकट कोयलारगडरा जंगल हाथियों का विचरण स्थल है। हाथियों की गतिविधियों पर सतत निगरानी रखी जा रही है।

Spread the word