December 24, 2024

आईपीएल मैच में दांव लगा रहे दो सटोरिए पकड़े गए

कोरबा। क्रिकेट प्रेमियों पर आईपीएल का खुमार चढ़ा हुआ है। वहीं आईपीएल मैचों में सटोरिए भी जमकर दांव लगा रहे हैं। जिन पर जिला पुलिस महकमा लगातार कार्रवाई कर रहा है। इस कड़ी में सिटी कोतवाली पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में कार्रवाई की है। मंगलवार को हुए मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मैच में दांव लगाने वाले 2 सटोरियों को पुलिस ने पकड़ा है। उनके पास से पुलिस ने दो मोबाइल व 1000 रुपये जब्त किया है।
सिटी कोतवाली पुलिस को मुखबिर सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति आईपीएल क्रिकेट मैच में मोबाइल फोन के माध्यम से रुपये पैसे का दांव लगाकर अवैध रूप से सट्टा खेल रहे हैं। सूचना पर आला अधिकारियों को अवगत कराकर आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त किया गया। निर्देश पर नगर निरीक्षक रूपक शर्मा व साइबर सेल प्रभारी सनत सोनवानी के नेतृत्व में संयुक्त टीम ने सीतामढ़ी हटरी के पास मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंज बेंगलुरु के मैच में मोबाइल के माध्यम से ऑनलाइन सट्टा खेलते एक युवक को पकड़ा। इसके अलावा पुराना बस स्टैंड में दीपक साहू उर्फ रिंकू को घेराबंदी कर टीम ने दबोच लिया। पकड़े गए दोनों युवक के मोबाइल को जांच करने पर फोन पर मैच में ऑनलाइन सट्टा खेलने के पर्याप्त सबूत मिले। दोनों आरोपियों के कब्जे से दो एंड्रायड मोबाइल तथा 1000 रुपये मिले।

Spread the word