March 22, 2025

सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत

कोरबा। जिले में सड़क हादसों का क्रम थमने का नाम नहीं ले रहा है। उरगा क्षेत्र में घटित सड़क हादसे में एक युवक की जान चली गई। उरगा थानांतर्गत ग्राम पहंदा ओवर ब्रिज के पास तेज रफ्तार टाटा सफारी वाहन ने बाइक सवार एक युवक को जोरदार ठोकर मार दिया। हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक का नाम टिल्लु है, जो ग्राम पताढ़ी निवासी रिटायर्ड शिक्षक रामायण का पुत्र था। घटना के बाद हरकत में आई पुलिस ने चार पहिया वाहन के चालक को गिरफ्तार कर लिया, जो ग्राम पताढ़ी का ही निवासी था। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की विवेचना कर रही है।

Spread the word