November 23, 2024

वेतन नहीं मिलने और सुविधाओं की मांग को लेकर ठेका कर्मियों ने किया आंदोलन

कोरबा। वेतन नहीं मिलने और अन्य सुविधाओं की मांग को लेकर विद्युत वितरण विभाग के ठेका कर्मियों ने 24 घंटे कामबंद आंदोलन शुरू कर दिया है। शुक्रवार को उन्होंने तुलसीनगर विद्युत वितरण जोन कार्यालय परिसर में प्रदर्शन शुरू कर दिया है।

जिले में घर-घर विद्युत आपूर्ति करने के लिए विद्युत वितरण विभाग की ओर से 50 से अधिक सब स्टेशन स्थापित किया गया है। इस सब स्टेशन के माध्यम से ही घरों तक विद्युत आपूर्ति की जाती है और सब स्टेशन का संचालन ठेकेदारों के माध्यम से ठेका कर्मी करते हैं। पिछले लंबे समय से इन सब स्टेशन में काम करने वाले ठेका श्रमिकों को समय पर न ही वेतन मिल रहा है न ही अन्य किसी तरह की सुविधाएं। इन मांगों को लेकर ठेका कर्मी कई बार विद्युत वितरण विभाग के अफसरों से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन उनकी शिकायतों पर न ही ठेकेदार गंभीर दिखा रहा है और न ही विद्युत विभाग के अफसर। इन सभी मांगों को लेकर पिछले दिनों ने विद्युत विभाग के अफसरों को 12 मई को हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी गई थी। इस चेतावनी को लेकर गुरुवार को विद्युत वितरण विभाग के अधीक्षण यंत्री ने ठेका श्रमिकों को अपने कार्यालय में तलब किया था और उन्हें आंदोलन नहीं करने की समझाइश दी थी, लेकिन अधीक्षण यंत्री की समझाइश का ठेका श्रमिकों पर असर नहीं हुआ और उन्होंने शुक्रवार की सुबह 8 बजे से आंदोलन शुरू कर दिया है। सभी सब स्टेशनों को पूरी तरह से बंद कर दिया है। 24 घंटे के लिए सब स्टेशन में काम करने वाले जिले के लगभग 200 से अधिक सब स्टेशन कर्मी हड़ताल पर चले गए हैं। यदि इस दौरान लाइट में किसी तरह की परेशानी आती है, सब स्टेशन में भी ट्रिपिंग या अन्य समस्या आती है तो निश्चित तौर पर विभाग को परेशानी होगी और आम जनता को भी, क्योंकि भीषण गर्मी के दौरान सबसे अधिक बिजली बंद होती हैं और सब स्टेशन में भी परेशानी आता है। पहले ही विद्युत वितरण विभाग कर्मचारियों की समस्या से जूझ रहा है अब सब स्टेशन में काम करने वाले ठेका श्रमिकों के हड़ताल में जाने से निश्चित तौर पर विद्युत वितरण विभाग की परेशानी बढ़ गई है। अब देखना है कि आज किस-किस इलाके में सब स्टेशन में परेशानी आती है और विद्युत व्यवस्था पर दिक्कत आती है।

Spread the word