November 22, 2024

बीएमएस ने सेवाभावी कार्यों को लेकर नर्सों का किया सम्मान

कोरबा। अंतरराष्ट्रीय परिचारिका (नर्स) दिवस के अवसर पर भारतीय कोयला खदान मजदूर संगठन (बीएमएस) ने अपने सभी क्षेत्र, उपक्षेत्र कोरबा, कुसमुंडा, गेवरा, दीपका, बांकी, ढेलवाडीह के अस्पताल एवं डिस्पेंसरी में कार्यरत डॉक्टर, नर्स, सहायिकाओं एवं चिकित्सकीय कार्य में दक्ष कर्मचारियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर संगठन की ओर से पुष्पगुच्छ, अंग वस्त्र एवं मिष्ठान वितरण कर उनका सम्मान किया गया।
एसईसीएल कंपनी के कोरबा, कुसमुंडा, गेवरा, दीपका क्षेत्र एवं बांकी तथा ढेलवाडीह उपक्षेत्र में कार्यरत डॉक्टर, नर्स सहायिका एवं चिकित्सीय कार्य में दक्ष कर्मचारी अपनी सेवाएं दे रहे हैं। वे अस्पतालों में मरीजों का सेवा भाव से नियमित इलाज कर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते आ रहे हैं। ऐसे डॉक्टर, नर्स एवं उनकी सहायिकाओं का बीएमएस संगठन की ओर से सम्मान किया गया। सम्मान कार्यक्रम में प्रमुख रूप से टिकेश्वर सिंह राठौर अध्यक्ष अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ, लक्ष्मण चंद्रा प्रभारी पर्यावरण मंच बीएमएस, अश्वनी कुमार मिश्रा अध्यक्ष बीकेकेएमएस, अशोक कुमार सूर्यवंशी महामंत्री बीकेकेएमएस के अलावा संगठन के समस्त पदाधिकारी, क्षेत्रीय समिति सदस्य, कार्यसमिति सदस्य एवं प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Spread the word