December 24, 2024

सीएसईबी के प्रशिक्षु इंजीनियर ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

कोरबा। अज्ञात कारणों से सीएसईबी के प्रशिक्षु इंजीनियर ने फांसी के फंदे पर झूलकर अपनी जान दे दी। चौकीदार की सूचना पर सीएसईबी पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को फंदे से उतारा। मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए रवाना कर दिया गया है। जांच के बाद ही पता चल सकेगा कि सीएसईबी के अधिकारी ने किन कारणों से फांसी लगाई है।
कोरबा के सीएसईबी विभाग में पदस्थ एक प्रशिक्षु जूनियर इंजीनियर ने फांसी के फंदे पर झूलकर अपनी ईहलीला समाप्त कर ली। सीएसईबी के जीटी हॉस्टल के कमरा नंबर दस में उसका शव फांसी के फंदे पर लटकता हुआ पाया गया है। मृतक का नाम कृष्णकांत साहू है, जो पिछले दस माह से जीटी हॉस्टल में रहता था। कृष्णकांत ने किन कारणों से यह आत्मघाती कदम उठाया है इस बात का पता नहीं चल सका है। चौकीदार ने बताया कि सुबह सुबह उसे जगाने के लिए सहकर्मियों ने फोन किया, लेकिन उसका जवाब नहीं आया। दरवाजा खटखटाने पर भी जब उसने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी तब खिड़की से झांककर देखा गया तो उसकी लाश फांसी के फंदे पर लटक रही थी। सीएसईबी के अधिकारी के फांसी लगाकर खुदकुशी किए जाने की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और लाश को फंदे से उतारा। फांसी लगाकर मौत को गले लगाना वाला जूनियर इंजीनियर मूल रूप से रायगढ़ जिले के ग्राम बैयंग का निवासी थी। एक अधिकारी द्वारा यूं खुदकुशी किए जाने से विभाग में हड़कंप की स्थिति देखी जा रही है। फिलहाल पुलिस की जांच जारी है। जांच के बाद ही आत्महत्या के कारणों से पर्दा उठ सकेगा।

Spread the word