December 24, 2024

राष्ट्रीय रजक महासंघ ने प्रतिभाशाली छात्रों को किया सम्मनित

कोरबा। राष्ट्रीय रजक महासंघ भारत जिला इकाई कोरबा के बैनर तले प्रगतिशील धोबी समाज जिला कोरबा के सौजन्य से विकासखंड पाली के ग्राम कपोट में उत्कृष्ट शिक्षकों एवं प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुंजराम निर्मलकर रहे। अध्यक्षता डॉ. बीआर निर्मलकर ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में रजक महासंघ के राष्ट्रीय सचिव काशीराम रजक, प्रदेश अध्यक्ष विश्राम निर्मलकर एवं संभागीय अध्यक्ष संत गाडगे सेना परसराम निर्णेजक, मनीराम, नारायण कुमार, टिकैतराम, अघनराम, एसआर सिकटा, घुरसाय एवं समस्त इकाई पारीक्षेत्र के पदाधिकारी उपस्थित रहे। अतिथियों ने समाज और शिक्षा तथा प्रतिभा के संबंध में अपने विचार व्यक्त किए।
सम्मानित होने वाले शिक्षकों में घुरसाय रजक मिडिल स्कूल पोटापनी, यशपालसिंह कंवर प्रधान पाठक प्राथमिक शाला सौतापारा कपोट एवं रविंद्रकुमार कंवर मिडिल स्कूल कपोट हैं। इनके प्रयास से प्रति वर्ष छात्र विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में चयनित होते हैं। जिन प्रतिभाशाली बच्चों को सम्मानित किया गया उनमें शाम राजनंदनी, मनीषा, प्रियांशु, दामनी, सरस्वती, देवनंदनी, प्रतिमा देवी रजक, स्वेता कंवर, राधिका, भवानी, सुरज सिंह, दुर्गेश कुमार, कृष्ण कुमार रजक, चंद्रमणि सिकटा, राहुल कुमार, मुकेश निखिल हैं। कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले गांगपुर छुरी निवासी हरिराम को भी सम्मानित किया गया।

Spread the word