November 22, 2024

बगदेवा भूमिगत खदान में हुआ विस्फोट, दो कर्मी घायल

0 ड्रिलिंग के दौरान मिस फायर से हुई घटना, कर्मी अपोलो रेफर
कोरबा।
कोरबा एरिया अंतर्गत बगदेवा भूमिगत खदान में बड़ा हादसा हुआ। ड्रिलिंग के दौरान मिस फायर से हुए विस्फोट में दो कर्मी घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय विभागीय अस्पताल के बाद अपोलो बिलासपुर रेफर किया गया है। हालांकि कर्मियों की हालत खतरे से बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार एसईसीएल बगदेवा भूमिगत खदान में यह हादसा सोमवार रात्रि लगभग 8 बजे द्वितीय पाली में हुआ। खदान में कौशल प्रसाद (33) जनरल मजदूर व विजय यूडीएम ऑपरेटर हैं, जो घटना के दौरान खदान के फेस में ड्रिलिंग का काम कर रहे थे। इस दौरान मिस फायर के कारण विस्फोट हुआ। एक अधिकारी ने बताया कि खदान में ब्लास्टिंग के लिए होल किए जाते हैं, जिसमें से कोई होल में ब्लास्टिंग नहीं हो पाती है, उसे मिसफायर कहा जाता है। ड्रिलिंग के दौरान इसी तरह के मिसफायर के संपर्क में आने से सर्किट बना और ब्लॉस्ट हुआ है। हादसे में दोनों श्रमिकों को चोट आई है। बताया जाता है कि पत्थर व कोयले के कुछ टुकड़े कर्मियों के चेहरे पर लगे हैं। दोनों को मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया गया और ढेलवाडीह डिस्पेंसरी में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें डॉक्टर की देखरेख में आगे के इलाज के लिए अपोलो अस्पताल बिलासपुर रेफर कर दिया गया। दोनों की हालत स्थिर है।

Spread the word