पैसे लेकर नौकरी दिलाने की शिकायत पर AIIMS ने आउट सोर्सिंग के 4 कर्मचारियों को निकाला
रायपुर, 22 अगस्त 2020। पैसे लेकर आउट सोर्सिंग में नौकरी दिलाने की शिकायत पर AIIMS में आउट सोर्सिंग के चार कर्मचारियों को निकाला गया था।
आपको बता दें कि AIIMS में आउट सोर्सिंग में हॉस्पिटल अटेंडेंट, कम्प्यूटर ऑपरेटर, सफाई कर्मी और गार्ड को नौकरी देने के नाम पर बड़ा ठग गिरोह एक्टिवेट था। अस्पताल के कर्मचारियों में भी चर्चा है कि मामले को पुलिस जांच के बिना दबाया गया है। इस मामले में सर्व समाज समिति के सदस्यों ने रायपुर SSP से मुलाकात कर जांच की मांग करते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन व रायपुर संसद सुनील सोनी को भी पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है।
एम्स में ऑउट सोर्सिंग के माध्यम से गार्ड, वार्ड ब्वाय, कम्प्यूटर ऑपरेटर आदि के पदों पर पैसा वसूली कर भर्ती की प्रक्रिया से दलालों के जाल में बेरोजगार फंस रहे हैं। वही AIIMS के PRO शिवशंकर शर्मा ने कहा कि नौकरी के नाम पर ठगी की लिखित शिकायत नहीं आई है। शिकायत होने के बाद पुलिस को जांच के लिए मामला दिया जाएगा। किसी भी प्रकार से आरोपियों को बचाकर मामला दबाने का प्रयास नही किया जाएगा।