November 22, 2024

मालगाड़ी के लोड कोयले में लगी आग, मचा हड़कंप

0 कोरबा रेलवे स्टेशन में हटाया गया धधकता कोयला
कोरबा।
गर्मी के दिनों में आग लगने की घटनाएं लगातार सामने आ रही है। खदान से कोयला लेकर निकले मालगाड़ी के डिब्बे में भी अचानक धुआं उठने लगा। धधकते कोयले को मालगाड़ी के डिब्बे से बाहर फेंका गया।इस दौरान अफरा-तफरी की स्थिति निर्मित रही। बहरहाल कोयला में आग कैसे लगी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है।
कोरबा रेलवे स्टेशन के सात नंबर ट्रैक पर पहुंची मालगाड़ी के छह नंबर डिब्बे में धुआं उठते हुए कर्मियों ने देखा। थोड़ी देर बाद डिब्बे की आग धधकने लगी। स्टेशन मास्टर ने इसकी सूचना दमकल और 112 को दी। रेल कर्मियों की मदद से मालगाड़ी से जलते कोयले को बाहर फेंका गया, तब जाकर धीरे-धीरे आग पर काबू किया गया। इस तरह की घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी है। कोल स्टॉक में लगी आग के कारण इस तरह की स्थिति निर्मित होती है। घटना में किसी तरह के नुकसान का अनुमान तो नहीं है। हालांकि घटना के दौरान जरूर रेलवे स्टेशन क्षेत्र में हड़कंप देखा गया।

Spread the word