December 24, 2024

भेंट मुलाकात कार्यक्रम में सीएम के रामपुर विधानसभा क्षेत्र में आगमन की चर्चा

कोरबा। जिले के एकमात्र विधानसभा रामपुर में भाजपा के विधायक हैं। यही सीट कांग्रेस बचा नहीं पाई थी। इस बार इस सीट पर कब्जा जमाने कांग्रेस अभी से ही तैयारी शुरू कर दी है। भेंट मुलाकात कार्यक्रम में सीएम के रामपुर विधानसभा क्षेत्र में आगमन की चर्चा बनी हुई है।
विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक के निवास स्थान भैसमा में बैठक हुई। बैठक से पहले कर्नाटक विधानसभा चुनाव की जीत पर आतिशबाजी के साथ मिठाई बांटकर जश्न मनाया गया। तत्पश्चात बैठक की शुरुआत हुई। आने वाले चुनावों को देखते हुए एवं मतदान केंद्रों को ठीक करने के उद्देश्य से एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भेंट मुलाकात कार्यक्रम में रामपुर विधानसभा क्षेत्र में आगमन पर चर्चा की गई। इसमें कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया गया और क्या-क्या समस्या एवं किस-किस ग्राम में आपकी क्या मांग है, उसको रखने की बात की गई। चाहे किसान की, शिक्षा की, स्वास्थ्य की, सड़क की या सहकारिता विभाग की समस्या सहित अन्य समस्याओं की बातों पर अवगत कराया गया। इन सभी बातों पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं से विशेष रूप से चर्चा की गई। अंत में यह भी बात रखी गई कि कांग्रेस पार्टी जिस किसी को भी विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी घोषित करता है, उसके पक्ष में एकजुट होकर तन मन धन से प्रचार प्रसार में सहयोग करेंगे। बैठक में कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Spread the word