December 24, 2024

अभाविप ने फूंका सीजीपीएससी चेयरमैन का पुतला

कोरबा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला इकाई ने सीजीपीएससी चेयरमैन का पुतला दहन किया। इसमें मुख्य रूप से प्रदेश सहमंत्री स्वाति रजवाड़े, प्रांत जनजाति कार्य प्रमुख श्याम ध्रुव उपस्थित थे।

अभाविप के जिला संयोजक सन्नी यादव ने बताया कि छत्तीसगढ़ पीएससी में कथित कांग्रेसी नेताओं, अधिकारियों और रसूख वाले लोगों के पुत्र, पुत्रियों एवं रिश्तेदारों के चयनित नतीजों ने प्रदेश के आम योग्य युवाओं को गहरा आघात पहुंचाया है। इसमें पीएससी चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी के परिवार के तीन सदस्यों का भी चयन हुआ है, जिससे पीएससी के अभ्यर्थी काफी आक्रोशित हैं। अभाविप हमेशा छात्र हित के लिए लड़ाई लड़ती है। इस बार भी लड़ेगी। आने वाले समय में विद्यार्थी परिषद कलेक्टर के माध्यम से राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपेगी तथा पीएससी परीक्षा परिणामों में रोक लगाने और उत्तर पुस्तिका की पुन: जांच की मांग करेगी। पुतला दहन में अभिषेक तिवारी, ललित भवानी, आशिक सिंह, अनिकेत साहू, निखिल यादव उपस्थित रहे।

Spread the word