December 24, 2024

पार्षद लोकेश चौहान ने आंगनबाड़ी केंद्रों में बांटे ग्लूकोज व ओआरएस

कोरबा। बालको क्षेत्र के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों में पहुंचकर पार्षद लोकेश चौहान ने बच्चों को ग्लूकोज एवं ओआरएस का वितरण किया। पार्षद चौहान का कहना है कि मई के महीने में गर्मी लगातार बढ़ रहा है। इन दिनों बच्चों को उल्टी दस्त की शिकायत ज्यादा होती है। बच्चो में पानी की कमीं हो जाती है, जिससे उनकी तबियत खराब होने की संभवना ज्यादा होती है। इसको देखते हुए पार्षद लोकेश चौहान ने बालको क्षेत्र के आगनबाड़ी में जाकर बच्चों को ग्लूकोज एवं ओआरएस बांटा गया, ताकि बच्चे रोज आगनबाड़ी आने से पहले ग्लूकोज पीकर आयें ताकि उनका स्वास्थ्य ठीक रहे। इस मौके पर पार्षद लोकेश चौहान, जितेंद्र महंत, शंभु नाथ, लक्ष्मी नागवंशी, अनिता चौहान एवं समस्त बस्ती वाले उपस्थित थे।

Spread the word