December 24, 2024

खनिज विभाग ने की रेत के अवैध भंडारण पर कार्रवाई

कोरबा। रेत के रेत के अवैध भंडारण और परिवहन पर खनिज विभाग ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इस कड़ी में विभाग ने भारी मात्रा में रेत जब्त करने की कार्रवाई की है।
खनिज अमला ने बरमपुर में कार्रवाई की है, जहां मो. हसन खान पिता मो. सरफराज निवासी ग्राम दुरपा पारा द्वारा ग्राम बरमपुर के विद्यालय परिसर में लगभग 50 ट्रैक्टर (150 घनमीटर) रेत का अवैध भंडारण किया था। इसी तरह दीपक यादव पिता कुमारन यादव निवासी बरमपुर थाना कुसमुंडा ने ग्राम बरमपुर में नहर किनारे लगभग 40 ट्रैक्टर (120 घनमीटर) रेत का अवैध भंडारण किया था। विभाग ने इसे जब्त किया है। जांच उपरांत ग्राम दर्री में एक मिनी टिपर वाहन क्रमांक सीजी 12 बीके 0298 को बिना अभिवहन पास के परिवहन करते पकड़ा है। उसके मालिक का नाम रमाशंकर पिता चैतराम मझवार निवासी बरमपुर दुरपा पारा है। वाहन को जब्त कर प्रकरण तैयार कर एमएमडीआर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।

Spread the word