November 22, 2024

सांसद की पहल : 10 साल बाद प्रभावित किसानों को मिलेगा मुआवजा

0 एसडीएम ने 22 मई को बुलाया है प्रभावित ग्रामीणों को
0 मसुरिहा जलाशय से प्रभावित ग्रामीणों का मामला
0 सांसद के निर्देश पर सहकारी समिति और विधायक का प्रयास

कोरबा।
जिले के पाली-तानाखार विधानसभा क्षेत्र एवं पाली विकासखंड के ग्राम पंचायत मुरली, तहसील हरदीबाजार अंतर्गत आने वाले मसुरिहा जलाशय से प्रभावित आदिवासियों की जमीनों का मुआवजा प्रकरण अब निराकृत होने की ओर अग्रसर है। कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद ज्योत्सना महंत के निर्देश उपरांत क्षेत्रीय विधायक मोहितराम केरकेट्टा की पहल और जैविक सहकारी किसान समिति के प्रयासों से यह हो रहा है।

कटघोरा राजस्व अनुविभाग (सिंचाई) के अंतर्गत निर्मित मसुरिहा जलाशय के निर्माण के दौरान सिंचाई विभाग ने आदिवासियों की जमीन के नीचे जलाशय बनाने का कार्य कर दिया है। किसानों का मुआवजा प्रकरण आज तक निराकृत नहीं हुआ है और किसान पिछले 10 वर्ष से अपनी भूमि में कृषि कार्य नहीं कर पा रहे हैं। सिंचाई विभाग ने जलाशय का काम अधूरा छोड़ दिया है। जैविक किसान सहकारी समिति मर्यादित के मुख्य समन्वयक विनोद शुक्ला ने इस संबंध में बीते दिनों क्षेत्रीय प्रवास के दौरान पाली-तानाखार विधानसभा पहुंची सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत एवं पाली-तानाखार विधायक मोहितराम केरकेट्टा के समक्ष अपनी बात रखी। बताया कि जिला प्रशासन से पीड़ित किसान कई बार निवेदन कर चुके हैं, किंतु किसानों का मुआवजा नहीं मिल सका है और सिंचाई विभाग जलाशय के अधूरे कार्यों को पूर्ण नहीं कर रहा है।
सांसद ने इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए आवश्यक कार्रवाई के लिए विधायक मोहितराम केरकेट्टा को निराकरण कराने निर्देशित किया। विधायक ने इस संबंध में एसडीएम पाली से चर्चा की। इसके पश्चात कार्य में तेजी आई है और अर्जित निजी भूमि रकबा 4.22 हे. के 32 किसान भू-स्वामियों को अर्जित भूमि के मुआजवा वितरण की कार्रवाई हेतु 22 मई सोमवार को सुबह 11 बजे से एसडीएम कार्यालय में उपस्थित रहने संबंधी सूचना जारी की गई है। प्रभावितों को आवश्यक दस्तावेजों के साथ उपस्थित होने कहा गया है।

Spread the word