December 24, 2024

झोरा घाट पिकनिक स्पॉट में दो पक्षों में मारपीट

कोरबा। भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए लोग छुरी स्थित झोरा घाट पिकनिक स्पॉट पहुंच रहे हैं जहां 2 पक्षों में जमकर मारपीट करने का मामला सामने आया है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस घटना में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं।
दरअसल ग्राम झोरा में हसदेव नदी किनारे हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ रही है, जहां डीजे के धुन में लोग जमकर थिरक रहे हैं। इसी दौरान डीजे की धुन में दो पक्षों में मारपीट हुई। पानी के भीतर ही दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लात, डंडे, बेल्ट और बीयर की बोतल से हमला किया। इनका विवाद डीजे की आवाज में दब गया, लेकिन वीडियो वायरल होने से घटना उजागर हुआ।

Spread the word