March 24, 2025

तराईमार में हाथियों ने मकान तोड़ अनाज किया चट

कोरबा। जिले में हाथियों का उत्पात नहीं थम रहा है पसान वनपरिक्षेत्र के ग्राम तराईमार में 3 हाथियों ने जमकर उत्पात मचाते हुए ग्रामीण के मकान को क्षतिग्रस्त कर अनाज चट कर दिया। घटना के बाद ग्रामीण दहशत में हैं। हाथियों ने भर्रापारा इलाके में रहने वाले रामभरोस नामक ग्रामीण का मकान तोड़ दिया।
कटघोरा वनमंडल में हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा। पसान वनपरिक्षेत्र में हाथियों की सक्रियता बनी हुई है। इसके कारण ग्रामीणों में दहशत का माहौल देखा जा रहा है। हाथियों ने ग्राम तराईमार के भर्रापारा इलाके में एक ग्रामीण के मकान को तोड़ दिया और भीतर रखे चावल सहित अन्य खाद्य सामग्रियों को चट कर दिया। इस घटना के बाद वन अमला सक्रिय हो गया है और ग्रामीणों को जंगल की तरफ नहीं जाने की सलाह दे रहा है।

Spread the word