December 24, 2024

रामपुर को सौगातों की बौछार, सांसद ने सीएम का आभार जताया

कोरबा। लोकसभा क्षेत्र के रामपुर विधानसभा अंतर्गत ग्राम पंचायत चिर्रा में भेंट-मुलाकात करने पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का स्वागत कोरबा सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत ने किया। अपने उद्बोधन के दौरान सांसद ने मुख्यमंत्री से मुखातिब होते हुए कहा कि रामपुर विधानसभा क्षेत्रवासियों का महंत परिवार को प्रारंभ से ही असीम स्नेह व दुलार प्राप्त होता रहा है। इस क्षेत्र से महंत परिवार का भी गहरा लगाव है। सांसद ने मुख्यमंत्री के समक्ष क्षेत्रवासियों की ओर से प्रमुख व जरूरी मांगों को सामने रखा व सौगातें देने का आग्रह किया।
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन के दौरान कुदमुरा से श्यांग तक पक्की सड़क, ग्राम चिर्रा और कुदमुरा में धान खरीदी केंद्र, चिर्रा में सांस्कृतिक मंच और मुक्तिधाम का निर्माण, बरपाली में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल की घोषणा, रामपुर विधानसभा क्षेत्र में 25 देवगुड़ी का निर्माण, प्रत्येक के लिए 5-5 लाख का प्रावधान, ग्राम तरदा, केवराद्वारी और चिर्रा के हाईस्कूलों का हायर सेकेंडरी में उन्नयन, कनकी ग्राम में हायर सेकेंडरी स्कूल और कुदुरमाल ग्राम में हाई स्कूल भवन का निर्माण, कनकेश्वर महादेव मंदिर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा, ग्राम करतला में जिला सहकारी बैंक की शाखा खुलेगी, चिर्रा ग्राम में स्व-सहायता समूह के लिए प्रशिक्षण भवन का निर्माण, रामपुर और उमरेली में नवीन महाविद्यालय प्रारंभ करने की घोषणा की। सांसद ने इन घोषणाओं के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं उनकी सरकार के प्रति रामपुर विधानसभा क्षेत्रवासियों की ओर से आभार व्यक्त किया है।

Spread the word