December 24, 2024

राज्यसभा सांसद फूलोदेवी नेताम ने की शक्तिपीठ में बूढ़ादेव की पूजा अर्चना

कोरबा। कटघोरा प्रवास के दौरान प्रदेश से राज्यसभा सांसद फूलोदेवी नेताम मंगलवार को कोरबा पहुंचीं। उन्होंने शक्तिपीठ में बूढ़ादेव की पूजा अर्चना की। इस दौरान उन्होंने शक्तिपीठ के सदस्यों से शक्तिपीठ के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने आदिवासी शक्तिपीठ की उत्तरोत्तर प्रगति के लिए विराजमान देवी-देवताओं से कामना की।
सांसद नेताम ने शक्तिपीठ के पदाधिकारियों व सदस्यों की समाज हित में समाज के रूढ़िजन्य परंपराओं के संरक्षण एवं संवर्धन सहित संपूर्ण समाज को एक कर शैक्षणिक, सांस्कृतिक व सामाजिक दृष्टिकोण से एक करने की कोशिश की प्रशंसा की। उन्होंने शक्तिपीठ में पुन: आने का आश्वासन भी दिया। इस अवसर पर शक्तिपीठ के संरक्षक मोहन सिंह प्रधान ने आदिवासी शक्तिपीठ की ओर से उन्हें पुष्पगुच्छ एवं पीला गमछा भेंट कर स्वागत किया। इस मौके पर शक्तिपीठ के महासचिव मनोहर प्रताप सिंह तंवर, उपाध्यक्ष निर्मल सिंह राज, संगठन प्रमुख रमेश सिरका, मरावी सहित जिला पंचायत अध्यक्ष शिव कला कंवर, छत्रपाल सिंह कंवर सहित भारी संख्या में मातृशक्ति एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। समूह की ओर 28 मई को होने वाले भवन लोकार्पण एवं आदिवासी महापंचायत में सांसद फूलोदेवी नेताम को आने के लिए आमंत्रण भी दिया गया।

Spread the word