December 24, 2024

एमपी नगर कॉलोनी के विद्युत खंभे में लगी आग

कोरबा। शहर के महाराणा प्रताप नगर कॉलोनी में बीती रात उस वक्त अफरा-तफरी की स्थिति निर्मित हो गई, जब बिजली के खंभे में अचानक आग लग गई। शॉर्ट सर्किट के कारण खंभे में आग लगने की बात कही जा रही है। इससे पहले कि आग पर काबू पाया जाता आग का विस्तार हो गया था। घटना की जानकारी मिलते ही लोग अपने घरों से बाहर निकले और दमकल विभाग को सूचना दी। करीब आधे घंटे तक बिजली का खंभा जलता रहा। दमकल विभाग के आग बुझाए जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। इस घटना से क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था बाधित रही। गर्मी के दिनों में खपत में इजाफा हो गया है, जिसका असर विद्युत ट्रांसफॉर्मर और तारों पर पड़ रहा है। आग लगने का कारण लोड बढ़ने के कारण हुई शार्ट सर्किट को बताया जा रहा है।

Spread the word