भाकपा ने धरना प्रदर्शन कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
0 बालको की जनसमस्याओं के निराकरण की मांग
कोरबा। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला परिषद कोरबा ने आईटीआई चौक में धरना प्रदर्शन कर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। सीपीआई के जिला सचिव कामरेड पवन कुमार वर्मा ने ज्ञापन में उल्लेख किया है कि बालको की जन समस्याओं को लेकर अलग-अलग दिनांक में पत्र दिया गया था, लेकिन अभी तक निराकरण नहीं किया गया।
कलेक्टर को सौंपे गए ज्ञापन में कहा है कि बालको बजरंग चौक परसाभाठा से भारी वाहनों के आवागमन का भारी दबाव होने के कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है और डर बना रहता है। जन सामान्य की मृत्यु भी हो जाती है तथा यह समस्या भारत एल्यूमिनियम कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए अत्यंत भयावह हो जाती है। रात के समय इतना ज्यादा डस्ट उड़ता है कि रोड दिखाई नहीं देता और भारी वाहनों का आना-जाना लगा रहता है। ड्यूटी आने जाने वाले लोगों को बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ता है। पाली अ ब स एवं सामान्य पाली के समय से 30 मिनट पहले एवं 30 मिनट बाद तक भारी वाहनों पर नो एंट्री लगाया जाए। बालको के राखड बाध से राख (ऐश)का परिवहन हाईवा द्वारा किया जाता है, जिससे सड़क पर राख गिरने से डस्ट से सामान्य जनजीवन अत्यंत प्रभावित हो रहा है। वृद्ध एवं बच्चे अत्यंत प्रभावित हो रहे हैं। उनकी स्थिति दयनीय है तथा सड़क किनारे रहने वाले लोग भी परेशान हैं। राख (ऐश) परिवहन बल्कर (कैप्सूल) से किया जाए, जिससे सड़क पर राख गिरना बंद हो जाएगा। वार्ड क्रमांक 40 नेहरू नगर बालको में स्ट्रीट लाइट 2 साल पहले लगा था तब से लेकर आज तक 24 घंटे जलते रहता है। कई बार शिकायत करने के बाद भी समय-समय पर बंद चालू करना मुनासिब नहीं समझा गया है। इस गैर जिम्मेदारी के कारण बिजली की बहुत बड़ी क्षति हो रही है। तुरंत सुधार करवाया जाए। बालको परसाभाठा से लेकर रिसदा चौक तक मेन रोड का एवं वार्ड क्रमांक 34 पुराना रिसदा (लाल घाट) काली मंदिर के सामने मेन रोड की स्ट्रीट लाइट काफी दिनों से खराब है। लगातार शिकायत करने के बाद भी नहीं सुधारा जा रहा है। इसका भी सुधार करवाया जाए। परसाभाठा से रिस्दी चौक तक रोड काफी जर्जर है, जिस पर बालको प्रबंधन का कोई ध्यान नहीं जा रहा है। बालको प्रबंधन को कई बार अवगत कराया जा चुका है।
धरना प्रदर्शन में पूर्व जिला सचिव एमएल रजक, सहायक जिला सचिव अनूप सिंह, पूर्व पार्षद नरेंद्र मिश्रा, बालको एटक यूनियन के महासचिव सुनील सिंह, वरिष्ठ साथी राममूर्ति दुबे, भादरापारा ब्रांच सचिव विजयलक्ष्मी चौहान, शिव कुमार राव, संतोष गुप्ता, संजय यादव सुशील दुबे संतोष यादव सुभाष यादव सुरेंद्र यादव, सुग्रीव यति, वकील राम, रामु प्रसाद केवट, तबरेज अहमद, धर्मेंद्र शाह, रमेश चौधरी, संतोषी बरेठ, रंभा भाई, बुधवारी, इंद्राणी श्रीवास, उषा वर्मा, रिमा तिवारी, जरीना खातून, पुष्पा शुक्ला, अमरेश आदि सैकड़ों साथी उपस्थित थे।