कन्नौजिया राठौर समाज ने सीएम से मांगा सामुदायिक भवन
कोरबा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशव्यापी भेंट मुलाकत कार्यक्रम के तहत रामपुर विधानसभा के ग्राम कुदमुरा में क्षेत्र के विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की। इस दौरान समाज के प्रतिनिधियों की मांग पर अनेक घोषणाएं की। कन्नौजिया राठौर समाज बरपाली अध्यक्ष प्रमोद कुमार राठौर ने सीएम से सामुदायिक भवन की मांग की है।
इस संबंध में राठौर ने सीएम को मांग पत्र भी सौंपा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि रामपुर विधानसभा क्षेत्र के फरसवानी, खरवानी, लबेद, गाड़ापाली, मुकुंदपुर, पुरैना, बरपाली में समाज के बहुतायात सदस्य निवास करते हैं। चूंकि बरपाली में महाविद्यालय, प्रशासनिक कार्यालय आदि की सुविधा उपलब्ध है, जहां ग्रामीणों को विभिन्न कार्यों के लिए बरपाली आना पड़ता है एवं मुख्य केंद्र होने के कारण यहां सामाजिक गतिविधि भी होती रहती है। उन्होंने सीएम से अनुरोध किया है कि रामपुर विधानसभा क्षेत्र के कनौजिया राठौर समाज को बरपाली में सामुदायिक भवन उपलब्ध करा कर उनकी मांग पूरी करें। इस पर सीएम ने उन्हें आश्वस्त किया है। सामाजिक संगठन के प्रतिनिधियों से मुलाकात के दौरान विधानसभा अध्यक्ष विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत, जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, सांसद ज्योत्सना चरण दास महंत, विधायक पुरुषोत्तम कंवर, मोहितराम केरकेट्टा, ननकीराम कंवर, लोक निर्माण, जनसम्पर्क विभाग के सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी, संभाग आयुक्त डॉ. संजय अलंग, पुलिस महानिरीक्षक बीएन मीणा, कलेक्टर संजीव कुमार झा, पुलिस अधीक्षक उदय किरण आदि उपस्थित थे।