October 6, 2024

रिपोर्ट के 2 घंटे अंदर डीजल चोर गिरफ्तार, भेजा गया जेल

कोरबा (बांकीमोंगरा)। बनवारी साईड निवासी सद्दाम अंसारी पिता साहेब अंसारी (28) ने बांकीमोंगरा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि इंदिरा नगर बांकीमोंगरा में उसका आदाज डीजल मोटर गैरेज है। रात्रि करीब 9 बजे वह अपना गैरेज बंदकर घर चला गया। सुबह 8 बजे गैरेज पहुंचा तो देखा कि गैरेज का दाता टूटा हुआ है। अंदर रखे रखे 50 लीटर के काले रंग डिब्बे में रखा करीब 38 लीटर डीजल को किसी अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। उसने पुलिस को यह भी बताया कि रात में रमेश चौहान उर्फ सोलन चौहान गैरेज के आसपास घूम रहा था। सूचना पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया। पुलिस ने रमेश चौहान को बांकीमोंगरा थाना लाकर पूछताछ की। पूछताछ में उसने सद्दाम अंसारी के गैरेज का ताला तोड़कर 50 लीटर के काले रंग के डिब्बा में रखे 38 लीटर डीजल को चोरी कर अपने घर के पीछे छुपा कर रखना बताया। आरोपी की निशानदेही पर डीजल को जब्त किया गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कटघोरा न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल दाखिल करा दिया गया। आरोपी को अपराध पंजीबद्ध होने के 2 घंटे अंदर गिरफ्तार कर लिया गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी बांकीमोंगरा निरीक्षक राजीव श्रीवास्तव, माधव तिवारी, रोहित राठौर, रामशरन यादव की भूमिका सराहनीय रही।

Spread the word