December 24, 2024

चेकपोस्ट भदरापारा में चल रहा सरकारी जमीन पर कब्जे का खेल

0 वार्ड की महिलाओं में भड़का आक्रोश, लगाए गंभीर आरोप
कोरबा।
नगर पालिक निगम के बालको जोन अंर्तगत वार्ड क्रमांक 34 चेक पोस्ट भदरापारा में जमीन कब्जा का खेल खेला जा रहा है। इसके खिलाफ स्थानीय महिलाओं ने मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधि पर जमीन कब्जा कर बेचने का गंभीर आरोप लगाया है।

स्थानीय महिलाओं का आरोप है कि जमीन पर गौठान और आंगनबाड़ी बनाए जाने की बात कह कर उन्हें गुमराह किया जा रहा है। कब्जा किए जाने के कारण पानी की निकासी भी नहीं हो पा रही है, जिससे पानी उनके घरों में घुस रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि जमीन सरकारी है। जिस पर स्थानीय जनप्रतिनिधि कब्जा करवा रहा है। उन्होंने आर्थिक हित साधने का आरोप स्थानीय जनप्रतिनिधि पर लगाया है। महिलाओं का कहना है कि जब कोई स्थानीय व्यक्ति निर्माण कार्य करता है तो स्थानीय जनप्रतिनिधि द्वारा निगम के अधिकारियों से सांठगांठ कर उसे तुड़वा दिया जाता है, जबकि बाहरी लोगों को कब्जा करवा कर यहां बसाया जा रहा है। सरकारी जमीन पर स्थानीय जनप्रतिनिधि पैसे लेकर बेजा कब्जा करवा रहा है। बाहरी लोगों को लाकर जमीन दिया जा रहा है। महिलाओं ने बताया कि यहां सीएसईबी की पाइप लाइन है और वन विभाग की नर्सरी का जमीन होना बताया जा रहा है। विभाग की ओर से इस पर किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की जा रही, जिसका फायदा स्थानीय कुछ लोगों ने उठाकर बाहरी लोगों को लाकर बस्ती बसा दिया है। इस दौरान इंद्रा सोनी, उषा देवी, जमुना बाई यादव, भूरी महंत, लक्ष्मी बाई यादव, उर्मिला यादव, गीता बरिहा व रजनी सहित अन्य मौजूद थे। पार्षद पति से इस संबंध में चर्चा की गई तो उन्होंने गोलमोल जवाब दिया।

Spread the word