December 23, 2024

डिस्ट्रिक्ट आर्टिस्ट एसोसिएशन ने सांसद से मांगा कला भवन

कोरबा। जिला डिस्ट्रिक्ट आर्टिस्ट एसोसिएशन के कलाकारों ने एसोसिएशन के लिए कला भवन की मांग रखी है, ताकि वे एक जगह एकत्र हो सकें और नवोदित कलाकारों को संगीत, नृत्य, मंच संचालन सहित कला की अन्य विधाओं का ज्ञान नि:शुल्क प्रदान कर सकें।
इसी तारतम्य में सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत से मिलकर एसोसिएशन के कलाकारों ने अपनी मांग रखी। सांसद ने आश्वासन दिया है कि बहुत जल्द इस मांग को पूरा किया जायेगा। मांग पत्र सौंपने के दौरान एसोसिएशन के जाकिर हुसैन, संदीप शर्मा, सुनील मानिकपुरी, सत्यप्रकाश जायसवाल, जयनारायण राठौर, अश्विनी श्रीवास, तारिणी कंवर, मुस्कान रहमान उपस्थित थे। एसोसिएशन का कहना है कि कोरबा के कलाकार कोरबा का नाम पूरे विश्व और राष्ट्रीय स्तर पर रौशन कर चुके हैं व सभी मंचों पर कोरबा की गरिमा बढ़ाते आ रहे हैं, किंतु आज भी उपेक्षाओं का शिकार हैं। आज हर समाज के पास उनका एक सामुदायिक भवन है पर कोरबा के कलाकार व उनकी कला आयोजन तक ही सीमित हो जाती है, उनके उत्थान के लिए कोई भी कदम आज तक नहीं उठाया गया है। ऐसे में कला भवन की सुविधा मिल जाये तो कलाकारों के लिए बहुत बेहतर होगा।

Spread the word