December 23, 2024

स्काउट्स, गाइड्स ने जम्मू-कश्मीर में की हाइक व ट्रैकिंग

0 कोरबा, बिलासपुर व रायपुर जिले के स्काउट-गाइड हुए शामिल
कोरबा।
हाइक, ट्रैकिंग, इंटरेक्शन एंड नेचर स्टडी प्रोग्राम के तहत कोरबा, बिलासपुर एवं रायपुर जिले से स्काउट्स, गाइड्स ने जम्मू-कश्मीर राज्य का भ्रमण किया। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, जिला कोरबा द्वारा वार्षिक कार्यक्रम के तहत हाइक, ट्रैकिंग, इंटरेक्शन एंड नेचर स्टडी प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस प्रोग्राम के तहत 17 से 27 मई तक जम्मू और कश्मीर राज्य का भ्रमण किया गया। इसमें कोरबा, बिलासपुर एवं रायपुर जिले से 31 स्काउट्स, गाइड्स सम्मिलित हुए।
भ्रमण की शुरुआत जम्मू क्षेत्र के पटनीटॉप से हुई। इसके बाद धरती का स्वर्ग कहलाए जाने वाले कश्मीर क्षेत्र में प्रवेश किया गया। समुद्र तल से 7200 फीट ऊंचाई पर स्थित एवं लिद्दर नदी के तट पर बसे पहलगाम में प्रकृति एवं अध्यात्म का अद्भुत स्पर्श हुआ। पहलगाम अमरनाथ यात्रा का शुरुआती बिंदु क्षेत्र है। यहां बर्फ से ढंकी पहाड़ियों के बीच मिनी स्विट्जरलैंड में एडवेंचर्स का भी लुत्फ उठाया गया। फूलों का मैदान यानी यानी गुलमर्ग में स्काउट्स, गाइड्स ने बर्फ से ढंकी हिमालय की चोटियों तक अपनी पहुंच बनाई। बड़े-बड़े शंकु (कालीफर) के वृक्षों को करीब से देखा। सोने के मैदान के नाम से पुरी दुनिया में मशहूर सोनमर्ग में स्काउट्स, गाइड्स ने ग्लेशियर तक पैदल ट्रैकिंग की। जोजिला दर्रा क्षेत्र में सिंधु नदी के किनारे स्थित बालटाल का अवलोकन और कश्मीर के आखिरी गांव में सरबल में दस्तक दी। झेलम नदी के किनारे बसे एवं ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में स्काउट्स, गाइड्स ने डल झील में शिकारा राइडिंग की। स्काउट्स, गाइड्स ने जी-20 सम्मेलन की भी जानकारी ली। स्काउट्स, गाइड्स ने कटरा पहुंचकर त्रिकुट पर्वत पर स्थित श्रीमाता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए भवन तक 14 किलोमीटर की पैदल चढ़ाई की। हाइक, ट्रैकिंग, इंटरेक्शन एंड नेचर स्टडी प्रोग्राम के लीडर ऑफ कोर्स स्टेट कोऑर्डिनेटर (मेंबरशिप ग्रोथ) एवं जिला मुख्य आयुक्त मोहम्मद सादिक शेख थे। प्रोग्राम में प्रमुख रूप से प्राचार्य व बेसिक कमिश्नर बीएस पैकरा, जिला सचिव भरत सिंह वर्मा, जिला संयुक्त सचिव रेखारानी लाल, जिला प्रशिक्षण आयुक्त आरके सिंह, गनेशी सोनकर, डीओसी (बिलासपुर) विजय यादव, डीओसी डीगम्बर सिंह कौशिक, उत्तरा मानिकपुरी, जिला संयुक्त सचिव (रायपुर) लीना वर्मा सहित अन्य की भागीदारी हुई। प्रतिभागियों को प्रमाण प्रदान किए गए।

Spread the word