March 22, 2025

30 मई को हाजियों का होगा इस्तेकबाल

कोरबा। सुन्नी मुस्लिम जमात सोमवार को हाजियों का इस्तेकबाल करेगा। सुन्नी मुस्लिम जमात के सदर हाजी अखलाक खान असरफी ने बताया कि सुन्नी मुस्लिम जमात की ओर से जामा मस्जिद कोरबा में दोपहर (जोहर बाद) हाजियों का इस्तेकबाल (स्वागत) प्रोग्राम का आयोजन किया गया है। इसमें जिले के तमाम हाजियों का इस्तेकबाल किया जायेगा और सभी को एहराम दिया जाएगा। हज करने वाले को मुक्कमल तरबियत दावते इस्लामी की ओर से दिया जाएगा। हाजियों के लिये खाने का माकुल इंतेजाम भी किया गया है। जो हजरात इस प्रोग्राम में शिरकत करेंगे उनके लिये भी खाने का इंतेजाम किया गया है। कोरबा सुन्नी मुस्लिम जमात के जनरल सेक्रेटरी जुम्मन खान रिजवी ने लोगों से अपील की है कि जिन हाजियों का लिस्ट में नाम नहीं है, वो जामा मस्जिद के इमाम साहब के पास अपना नाम दर्ज करवा सकते हैं। कमेटी के सभी लोग से अपील की है कि इसमें शामिल होकर प्रोग्राम को कामयाब बनाए।

Spread the word