December 24, 2024

नाग-नागिन का नृत्य देखने उमड़ा रहा हुजूम

कोरबा। जिले में प्रकृति का एक ऐसा खूबसूरत नजारा देखने को मिला जहां पर 2 सांप नृत्य करते हुए दिखाई दिए। वैसे तो आपने टीवी सीरियल और कई जगहों पर दो सांपों की लड़ाई तो कई बार देखी होगी, मगर क्या आपने कभी दो सांपों को नृत्य करते हुए देखा है। दरअसल यह खूबसूरत नजारा कोरबा जिले के कासनियां स्कूल पारा के खेत में दिखाई दिया। नाग-नागिन का यह नृत्य ग्रामीणों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया और करीब 30 मिनट तक लोग अपने मोबाइल कैमरे में नाग-नागिन के खूबसूरत नजारे को कैद किया। उल्लेखनीय है कि गर्मी के सीजन में मई जून का महीना इनके लिए काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। इस सीजन में इस तरह के दृश्य सामने आते हैं।

Spread the word