December 24, 2024

चोर ने गांव में घुसा दिया ट्रेलर, कई मकान हुए क्षतिग्रस्त, बाल-बाल बचे लोग

कोरबा। कोयले से लदा ट्रेलर वाहन का चालक खड़ी कर घर में सोने चला गया। इस बीच आधी रात को अज्ञात व्यक्ति ट्रेलर को लेकर भाग निकला, पर भागते वक्त ट्रेलर अनियंत्रित होकर गांव में घुस गया। इससे दर्जन भर घर क्षतिग्रस्त हो गए। सुखद यह रहा कि इसमें किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। घटना की सूचना डायल 112 को ग्रामीणों ने दी।
बताया जा रहा है कि पाली ब्लॉक के ग्राम पंचायत सिल्ली के आश्रित ग्राम घुनघुट्टीपारा में रात तीन बजे एक अनियंत्रित ट्रेलर गांव में घुस गया। घटना के बाद चालक वाहन छोड़ कर भाग निकला। तेज आवाज होने से ग्रामीणों की नींद खुल गई और घटनस्थल पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। रात होने के कारण कोई अप्रिय वारदात नहीं हुई। डायल 112 में तैनात आरक्षक जसपाल श्याम एवं चालक क्षितिज शर्मा को गांव वालों ने सूचना दी। मौके पर पतासाजी के दौरान जानकारी मिली कि ट्रेलर क्रमांक सीजी 10 एआर 7912 का चालक पोड़ी-उपरोड़ा निवासी लोकेश रात में गाड़ी लोड कर घर पोड़ी पहुंचा और खाना खाने के बाद सो गया। उसने बताया कि कोई अज्ञात व्यक्ति ट्रेलर को चालू कर वहां से ले जाकर घुनघुट्टीपारा गांव में घुसा दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है कि ट्रेलर को चोरी की नीयत से कोई ले जाया जा रहा था या चालक ने नशे में उक्त कृत्य किया है।

Spread the word