November 8, 2024

एचटीपीपी में पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

कोरबा। छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी के हसदेव ताप विद्युत गृह कोरबा पश्चिम की ओर से भारत सरकार के दिशा निर्देशानुसार मिशन लाइफ कार्यक्रम के तहत 25 मई से 5 जून तक पर्यावरण संरक्षण से संबंधित विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
इसी क्रम में 27 मई को मुख्य अभियंता (उत्पादन) संजय शर्मा के नेतृत्व में जनमानस को स्वच्छता के प्रति प्रेरित करने के उद्देश्य से जेलगांव चौक के निकटवर्ती स्थानों पर सफाई अभियान चलाया गया। इसमें संयंत्र के अतिरिक्त मुख्य अभियंता (टी एंड एसएस) एमके गुप्ता, अतिरिक्त मुख्य अभियंता (एस एंड एससी)/(संचा. एवं संधा.) पीके स्वेन, वरिष्ठ मुख्य रसायनज्ञ ए.के. कुरनाल, अधीक्षण अभियंता ए.एस. कोरम, वी.के. निम्जा, आर.के. साव, सुधीर पंड्या, पी.के. मलघानी, नरेन्द्र उइके, गायत्री महिलांगे, अरविंद इक्का, एम.एस. सुरेश, बासुदेव भगत, आर. कपिलेश, आर.के. अग्रवाल, भागवती बंजारा, वाईके दीक्षित, राकेश जैन, डी.के. राठौर, पी. भावसार, मुख्य रसायनज्ञ जे.आर. वर्मा, देवेश दुबे, सहायक प्रबंधक (पर्यावरण) विकास उइके सहित अन्य अधिकारियों-कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक अपनी सहभागिता प्रदान की।

Spread the word