December 24, 2024

आबकारी मंत्री लखमा ने किया आदिवासी शक्तिपीठ में भवन का लोकार्पण

0 आदिवासी महापंचायत में वरिष्ठ नेता नंदकुमार साय, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, महापौर राजकिशोर प्रसाद भी रहे मौजूद
कोरबा।
विश्व के प्रथम आदिवासी शक्तिपीठ कोरबा में भवन लोकार्पण एवं आदिवासी महापंचायत में बतौर मुख्य अतिथि आबकारी, वाणिज्य कर एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल एवं वरिष्ठ नेता व पूर्व राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष नंदकुमार साय शामिल हुए। कार्यक्रम में पाली-तानाखार के विधायक मोहितराम केरकेट्टा, कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर, जिला पंचायत अध्यक्ष शिवकला कंवर, महापौर राजकिशोर प्रसाद, सभापति श्यामसुंदर सोनी एवं एमआईसी सदस्य, पार्षद व सर्व आदिवासी समाज के युवा प्रकोष्ठ के प्रांत अध्यक्ष सुभाष परते, सभी महासभा के पदाधिकारी, प्रकोष्ठ के सदस्य, सामाजिक बंधु सहित प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अध्यक्षीय भाषण में संरक्षक मोहन सिंह प्रधान ने शक्तिपीठ के इंफ्रास्ट्रक्चर को प्रगतिशील बनाने के लिए अपनी बात रखी। इस मौके पर शक्ति पीठ के अध्यक्ष नारायण सिंह कंवर, महासचिव एमपी सिंह तंवर, संगठन प्रमुख रमेश सिरका, उपाध्यक्ष रूपेंद्र पैकरा, सांस्कृतिक प्रमुख निर्मल सिंह राज, कोषाध्यक्ष गंगा सिंह कंवर, बीएम ग्रुप धर्मेंद्र सिंह ध्रुव, सुमन मित्रा नेताम, रमा राज, विमला कंवर सहित शक्तिपीठ के तमाम पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Spread the word