December 24, 2024

भाजयुमो ने पोस्टर लेकर किया विरोध प्रदर्शन

-सुखदेव कैवर्त
कोरबा (बरपाली)।
भूपेश सरकार के संरक्षण में हुए प्रदेश में 2000 करोड़ के शराब घोटाले के विरोध में प्रदेश में चल रहे पोस्टर अभियान के तहत कोरबा जिला के उरगा मंडल व बरपाली मंडल के युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने बरपाली में पोस्टर रैली निकाल कर और शराबभ_ी में पोस्टर लगाकर कर व शहर में पोस्टर लगाकर विरोध प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उरगा मंडल के महामंत्री हरीश साहू, जिला नीति अनु. के जिला अध्यक्ष प्रवीण उपाध्याय, मंडल अध्यक्ष किशन साव, महामंत्री शुभम हलवाई, अनुसूचित जाति के मंडल अध्यक्ष कमलेश अनंत, मंडल उपाध्यक्ष रविंद्र सोनी, अशोक प्रजापति, गुलशन यादव, यशवंत चौहान, राजू यादव, अभय कंवर, राजेश महंत, हसीम अनंत, दीपक रात्रे एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Spread the word